जानकारी के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन  वर्चुअली शामिल होंगे, जबकि रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव करेंगे। ब्रिक्स बैठक खत्म करने के बाद पीएम मोदी 25 अगस्त को ग्रीस की यात्रा करेंगे।

पीएम मोदी का पूरा शेड्यूल

  • पीएम मोदी मंगलवार सुबह रवाना हुए हैं।
  • मंगलवार को ही पीएम मोदी ब्रिक्स नेताओं के साथ रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे।
  • रात्रिभोज में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल होंगे।
  • दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय स्तर पर बातचीत होने की संभावना है।
  • इस बार पीएम मोदी की ब्राजील के नए राष्ट्रपति लुला दा सिल्वा से पहली मुलाकात संभव है।
  • 24 अगस्त को अफ्रीकी देशों की एक विशेष बैठक होगी, जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे।
  • बैठक में तकरीबन 40 छोटे-बड़े देशों के राष्ट्र प्रमुखों के हिस्सा लेने की संभावना है।

शी जिनपिंग और पीएम मोदी की हो सकती है मुलाकात

ब्रिक्स बैठक को लेकर ज्यादा जानकारी देते हुए भारत के विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया कि ब्रिक्स की सदस्यता बढ़ाने को लेकर भारत सकारात्मक मानसिकता और खुला सोच रखता है। इस बारे में सभी सदस्यों के बीच आम सहमति बनने पर फैसला होगा।