बिलासपुर। CG NEWS : अरपा नदी में हुए अवैध उत्खनन एवं बेतरतीब खुदाई के चलते नदी में पानी आते ही उसमें डूब कर जल समाधि बनने का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है, महीने भर के भीतर नदी में डूबने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम में मंगलवार की सुबह रिवर व्यू के पास नदी में नहा रहे 11 वर्षीय बालक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार तैयबा चौक तालापारा के समीप रहने वाले मोहम्मद सलीम का 11 वर्षीय पुत्र अयान मगरपारा स्थित अंबेडकर स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था, जो मंगलवार की सुबह अपने दो अन्य साथियों के साथ खेलते – खेलते रिवर व्यू के पास जा पहुंचा, जहां नदी में बह रहे नारियल को देखकर उसे लेने के लिए तेज बहाव में बह रही नदी में उतरा और देखते ही देखते पानी पर अपना नियंत्रण खो दिया और डूबने की आंशका पर अपने साथियों को आवाज देने लगा। परंतु किसी का ध्यान उसकी ओर नहीं गया और वह तेज जलस्तर के बीच गायब हो गया, उसके साथ नदी गए साथियों ने घटना की सूचना घर आकर परिजनों को दी जिस पर बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी एवं परिजन घटनास्थल पहुंचे और पानी में बालक की तलाश शुरू की गई, साथ ही नगर सेना से गोताखोरों को भी बुलाया गया, परंतु इस बीच स्थानीय गोताखोर व उसके साथी पानी में डूबे बालक को तलाशने में सफल रहे और जब उसे बाहर निकाला गया तो उसने दम तोड़ दिया था, फिर भी परिजनों की संतुष्टि के लिए मोहम्मद अयान को सिम्स लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इधर पानी में डूबे बालक मोहम्मद अयान को सिम्स में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित करते ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रारंभ की गई तो मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराए जाने की मांग को लेकर कैजुअल्टी समेत अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना संबंधित सिटी कोतवाली थाने में दी गई, जहां से बड़ी संख्या में पुलिस बल सिम्स पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम करने की समझाईस दी, तब कहीं जाकर परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए।
मालूम हो कि महीने भर के भीतर अरपा नदी में डूब कर जान गवाने वालों की यह पांचवी संख्या है, जिसकी वजह खनिज माफियाओं द्वारा नदी में अवैध उत्खनन करना है। मंगलवार को जिस जगह घटना हुई वहां यह दूसरी मौत है, इससे पहले भी कतियापारा का एक व्यक्ति इसी स्थल पर डूब कर अपनी जान गंवा चुका है। पुराने पुल के नीचे जल भराव के पूर्व अरपा तटवर्धन के नाम पर जमकर अवैध उत्खनन किया गया है, इसी वजह से नदी की गहराई में असमानता है जिसकी थाह न पाने पर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। परंतु खनिज महकमा में वह जिला प्रशासन की ओर से खनिज माफियाओं पर कठोर कार्रवाई न किए जाने की वजह से उनके हौसले बुलंद है और वे लगातार अरपा का सीना छलनी कर रहे हैं।