रायपुर। Chhattisgarh assembly election 2023 : विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने टिकट की दावेदारी पेश करने वालों को पांच दिन का समय दिया था। दावेदारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को टिकट के लिए अपना आवेदन देना था। जिसकी समय सीमा आज समाप्त हो गई है। केवल चार सीटों पर ही एक- एक उम्मीदवार सामने आए हैं। बाकी हर सीट पर औसतन 15 नेताओं की दावेदारी सामने आ रही है। रायपुर जिले की बात करें तो बेलतरा सीट पर 100 से ज्यादा दावेदार सामने आए हैं।
राजधानी रायपुर दक्षिण सीट पर 35 दावेदार सामने आए हैं तो रायपुर उत्तर सीट पर 26 ने दावेदारी पेश की है। रायपुर ग्रामीण सीट पर 9 ने आवेदन दिया है। रायपुर पश्चिम सीट पर 14 लोगों ने आवेदन किया है।
धरसींवा सीट पर 33 लोगों ने आवेदन जमा किया है, आरंग में 10 लोगों ने दावेदारी पेश की है, वहीं अभनपुर में 10 उम्मीदवारों ने दावेदारी की है।
यह भी पढ़िए
ALSO READ : BILASPUR NEWS : अटल श्रीवास्तव ने कोटा विधानसभा से उम्मीदवारी के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को सौंपा आवेदन
ALSO READ : CG Assembly Election 2023 : प्रकाश मेघानी ने की बलौदाबाजार विधानसभा सीट से विधायक की दावेदारी पेश
ALSO READ : ABHANPUR NEWS : टिकेंद्र सिंह ने की टिकट के लिए दावेदारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपा आवेदन