छत्तीसगढ़। IAS-IPS Love Story : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सहायक कलेक्टर ने बिना गाजे-बाजे के सादगी पूर्ण तरीके से कोर्ट मैरिज करके मिसाल कायम की है. आईएएस युवराज मरमट तेलंगाना कैडर की पुलिस अधिकारी पी मोनिका के साथ विवाह बंधन में बंधे.
देश में कई IAS और IPS की चर्चित जोड़ियां है, जो प्रशासनिक कार्यों को कुशलता से निभाते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वाह भी बखूबी कर रहे हैं। ऐसा ही एक और युवा आईएएस और आईपीएस की जोड़ी परिणय सूत्र में बंध गई है। दोनों ने बेहद सादे माहौल में कोर्ट मैरिज की। इस विवाह के साक्षी कई अफसर भी बने।
IAS-IPS Love Story : आईएएस युवराज मरमट ने आईआईटी बीएचयू से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है. वह इस वक्त छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सहायक कलेक्टर पद पर तैनात हैं. वह मूलत: राजस्थान के गंगापुर सिटी के रहने वाले हैं.
इस आईएएस-आईपीएस जोड़े की शादी में दोनों लोगों के परिवार और खास दोस्त मौजूद रहे. अपर कलेक्टर संतन देवी जांगड़े ने उन्हें विवाह प्रमाण पत्र सौंपा. विवाह में अपर कलेक्टर, राजीव पांडेय, डिप्टी कलेक्टर ऋतु हेमनानी, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा, नायब तहसीलदार जैसे कई अधिकारी भी शामिल हुए.