हरियाणा। Raju Punjabi Death : हरियाणा के पॉपुलर सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार तड़के निधन हो गया, वह 40 साल के थे. राजू पंजाबी का पिछले कुछ समय से हरियाणा के हिसार में एक निजी अस्पताल में पीलिया का इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी सेहत में सुधार होने से उन्हें छुट्टी मिल गई, लेकिन उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उन्होंने आज सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली.
हाल ही में रिलीज हुआ नया गाना
हरियाणा के पॉपुलर सिंगर के अचानक निधन की खबर से उनका परिवार और फैंस सदमे में है। बता दें कि राजू के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बेटियां हैं। राजू की मौत की खबर मिलते ही उनके रिश्तेदार हिसार पहुंच रहे हैं। आज हिसार में राजू का अंतिम संस्कार किया जाएगा। दरअसल, 12 अगस्त को ही राजू ने अपना आखिरी गाना रिलीज किया था। अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद भी उन्होंने अपना गाना रिलीज किया। इस गाने को बनाने में राजू को करीब 2 साल का वक्त लगा था। गाने के बोल “आपके मिलके यारा हमको अच्छा लगा था” है।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
राजू का घर हिसार के आजाद नगर में है, जहां इस समय फैंस की भीड़ लगी हुई है। उन्हें आखिरी बार देखने के फैंस उनके घर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि सिंगर की अंतिम विदाई उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा से ही होगी। हरियाणा में राजू पंजाबी और सपना चौधरी की जोड़ी काफी फेमस हुई थी। दोनों ने इंडस्ट्री को कई हिट गाने दिए हैं।