Smartphone Alert: लोग फोन के कवर में मेट्रो कार्ड, एटीएम कार्ड, रुपए खते हैं, जिससे बड़े खतरे को न्यौता देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स के महंगे से महंगे और सस्ते फोन में ब्लास्ट की खबरें आई हैं. जिसके भुगतान में आपकी जान को भी खतरा हो सकता है.
इन्हें भी पढ़ें : Smartphone Price Cut : OnePlus, Xiaomi के स्मार्टफोन की कीमत में आई गिरावट, सस्ते दामों में खरीदने का सुनहरा मौका
ओवरहीटिंग
फोन में ओवरहीटिंग वैसे तो कई कारणों से होती है लेकिन उनमें से सबसे बड़ा कारण जो सामने आया है वो है आपको फोन में मोटा कवर लगा होना. इसके साथ ही कवर के अंदर कई तरह की चीजों का रखा होना. दरअसल जब फोन गर्म होता है तो उसमें से हवा पास होने के लिए कोई स्पेस नहीं मिल पाता है जिससे फोन ज्यादा गर्म हो जाता है और ब्लास्ट भी हो सकता है.
Smartphone Alert: फोन क्यों हो जाता है ओवरहीट
- फोन के ओवरहीट होने की परेशानी में से एक सबसे बड़ा कारण है फोन का कवर मोटा होना या फोन के कवर में पैसे, एटीएम कार्ड, मेट्रो कार्ड या चाबी का रखा होना.
- किसी दूसरी कंपनी के चार्जर का इस्तेमाल करना या किसी लोकल चार्जर से फोन को चार्ज करना फोन को हीटेड कर देता है जिसके बाद फोन में ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है.
- फोन को ज्यादा देर तक धूप में इस्तेमाल करने से बचें कई बार टेंपरेचर ज्यादा गर्म होने के वजह से फोन गर्म हो सकता है.
- फोन को चार्ज पर लगाकर गेमिंग या किसी भी तरह से इस्तेमाल करने से बचें. दरअसल फोन को जब ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है तो फोन हीट हो जाता है और उसे चार्जिंग के दौरान भी इस्तेमाल करते हैं तो इसमें फोन के ब्लास्ट का खतरा बढ़ जाता है.
- फोन को चार्ज करते टाइम कोशिश करें कि उसका कवर हटा दें या कवर में रखी चीजें जैसे चाबी, कार्ड आदि को निकाल कर अलग रख दें.
Smartphone Alert: ब्लास्ट होने से पहले ऐसे करें ठीक
जब भी फोन गर्म होने लगता है तो उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें और उसे ठंडा होने दें. थोड़ी देर बाद फोन स्टार्ट करें और उसे इस्तेमाल करें. अगर इसके बाद भी फोन गर्म हो रहा है तो फोन की सेटिंग्स में चेक करें कि कौन-सा ऐप कितनी बैटरी कन्ज्यूम कर रहा है. इसके बाद उसे तुरंत फोन से अनइंस्टॉल कर दें.
Smartphone Alert: ध्यान दें: अगर फोन के कवर में पैसे, एटीएम, मेट्रो कार्ड या चाबी रखते हैं तो इससे आपको कई नुकसान हो सकते हैं. जिसमें आपका फोन तो ब्लास्ट होता ही है इसके साथ आपकी जान को भी खतरा रहता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपका फोन लंबे समय तक चले और ब्लास्ट ना हो तो इन बातों को ध्यान में रखें.