33 लोगो ने राजिम में विधानसभा विधायक बनने के लिये ठोकी ताल अलग अलग ब्लाक कांग्रेस कमेटी में जमा किए पर्चे, इनमें से कुच लोगो ने राजिम विधासभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था और उन्हें अच्छे ख़ासे मतो से पराजित होना पड़ा था वही कुछ लोगो ऐसे भी है जो ज़मीनी स्तर के कार्यकर्ता होते हुए विधायक बनने का ख़्वाब देख रहे है यही कांग्रेस की प्रजातांत्रिक ख़ूबसूरती है जिनमे हर कार्यकर्ता को अपना जनाधार दिखाने और अपनी छवि को निखारने का अवसर मिल रहा है, कांग्रेस ने कही भी बिधायक फ़ाम भरने के लिये कोई काएटेरिया तय नहीं किया है, ज़िले के तीनों ब्लाको से लोगो ने विधायक बनने की इच्छा ज़ाहिर की है ये प्रदेश के मुखिया के प्रति और कांग्रेस पार्टी की कार्यो को ले कर जनता के बीच जो छवि बन रही है उसे सभी अपने पक्ष में करना चाह रहे है जिसका परिणाम ये है की तैतीस विधायक के दावेदार उभर कर सामने आये है , राजिम और बिंद्रानवगढ़ से सभी है उम्मीदवार, 1. माननीय अमितेश शुक्ल जी2. युगल पांडे 3. बैसाखू राम साहू 4.डॉ दिलीप साहू जी 5.श्रीमती अर्चना साहू, 6.श्रीमती पुष्पा साहूँ ,7. राघोबा महाडिक जी 8. भावसिंग साहू जी 9. शैलेंद्र साहू जी 10.श्रीमती लक्ष्मी साहू जी 11.श्रीमती शीला ठाकुर जी 12. आनंद मतवाले जी 13. गोरेलाल सिंन्हा जी 14. राजेंद्र भारती जी 15. डेकेश्वर ठाकुर जी 16. नारायणलाल साहू जी 17. राजेश यादव जी 18.श्रीमती मधुबाला रात्रे जी 19. अभिषेक मिश्रा जी 20. पुरुषोत्तम साहू जी 21. लोकेश चंदन साहू जी 22. होमन लाल साहू जी 23. अनिल साहू जी 24. मो सफीक खान 25.अर्चना खरे 26. आबिद देबर 27. लेखराम सिन्हा 28.मोतीराम साहू 29 .राकेश साहू 30. समद खान 31.अशोक दीक्षित 32, जितेंद्र साहू
33. गौरव मिश्रा , बिंद्रानवगढ़ से इन्होंने जमा किया फार्म
1. जनक ध्रुव जी
2. संजय नेताम
3.कल्याण कपिल
4.डॉ नीलकंद ठाकुर
5. यशपेंद्र शाह
6.श्रीमती प्रियंका कपिल
7.सेवन पुजारी
8.मनीष ध्रुव
9.धनसिर् मरकाम
10. लोकेश सिंह कॉमर्रा
11. खेदु नेगी जी
12.कांतिलाल पथर
13.उत्तम मरकाम
14.सनंदो ध्रुवा
15.पिलेश्वर सोरी
16.श्रीउमेश् पटेल
17.महेन्द्र नागवंशी
18.शितल् कुलदिप
19.कन्हैय्या मांझी
20.लम्बोधर ध्रुव