प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को 15वें ब्रिक्स समिट (BRICS Summit) में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं. वॉटरक्लूफ एयर बेस पर पीएम मोदी का रेड कार्पेट वेलकम किया गया. साउथ अफ्रीका के डिप्टी राष्ट्रपति ने मोदी की आगवानी की.
आज का शेड्यूल:-
शाम 7:30 बजे- पीएम मोदी ब्रिक्स के बिजनेस फोरम लीडर्स के साथ बातचीत करेंगे.
रात 9:30 बजे- ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट में पीएम मोदी शामिल होंगे
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार की बैठक में 45 मेहमान देश शामिल हो सकते हैं. इनमें सऊदी अरब, तुर्किये, पाकिस्तान और ईरान भी शामिल हैं. इस बार की बैठक का सेंटर पॉइंट समूह का विस्तार ही होगा. हालांकि, इसके पांच सदस्य देशों के बीच अभी इस मुद्दे पर सहमति नहीं बन पाई है. समिट के बाद अफ्रीका आउटरीच और ब्रिक्स प्लस डायलॉग किया जाएगा. इसमें दक्षिण अफ्रीका की ओर से आमंत्रित अन्य देश शामिल होंगे.
#WATCH | PM Narendra Modi arrives in South Africa's Johannesburg for the 15th BRICS Summit pic.twitter.com/UDKY4MsKbM
— ANI (@ANI) August 22, 2023
पीएम मोदी दक्षिण अफ्रीका के बाद 25 अगस्त को यूनान के अपने समकक्ष क्यारीकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर एथेंस जाएंगे. उन्होंने कहा, “मुझे पिछले 40 सालों में यूनान की यात्रा करने वाला पहला भारतीय प्रधानमंत्री बनने का सम्मान प्राप्त होगा.”
#WATCH | Indian diaspora outside Johannesburg hotel eagerly await the arrival of PM Modi
PM Modi is on a three-day visit to South Africa to attend the 15th BRICS Summit pic.twitter.com/fqjbAqCLkq
— ANI (@ANI) August 22, 2023
शी जिनपिंग और पीएम मोदी की मुलाकात पर सस्पेंस
बेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग BRICS की बैठक में शामिल हो रहे हैं. फिर भी दोनों देशों में बॉर्डर पर चल रहे तनाव के बीच ये बैठक से इतर दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसे में पीएम मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है