Chhattisgarh News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मंगलवार को अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में युवा, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थिति रहे। मुख्यमंत्री ने युवाओं के साथ भेंट-मुलाकात भी की। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा की, जिसमें उन्होंने विशेष रूप से मूक बधिर बच्चों के लिए राज्य स्तर पर एक रेजिडेंशियल कालेज आरंभ करने की घोषणा की। राज्य में अब तक ऐसे बच्चों के लिए केवल स्कूल की ही सुविधा है।
छात्रा तमन्ना ने सीएम के सामने रखा अपना पक्ष
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अंबिकापुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के युवाओं को बड़ी सौगात दी है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री युवाओं से मिले और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। जिस पर मूक बधिर बच्चों की समस्याओं को लेकर केआर टेक्निकल कालेज की छात्रा तमन्ना सिंह ने भी मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी। तमन्ना स्वयं दिव्यांग हैं। तमन्ना ने लिपसिंक के माध्यम से मुख्यमंत्री को मूक बधिर छात्रों की दिक्कतों के बारे में अवगत कराया।
मूक बधिर छात्रों के लिए रेजिडेंशियल कालेज की घोषणा
तमन्ना ने लिपसिंक के माध्यम से मुख्यमंत्री को बताया कि स्कूल में मूक बधिर बच्चों के लिए स्पेशल टीचर होते हैं जो विशेष अभिव्यक्ति से बच्चों को पाठ पढ़ाते हैं, किंतु राज्य में मूक बधिरों के लिए ऐसा कोई कालेज नहीं है। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तमन्ना से कहा कि हम इस तरह के दिव्यांगजनों के लिए राज्य में रेजिडेंशियल कालेज आरंभ करेंगे। इसी बीच मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी जिले से आए सोनू कुमार ने राज्य में दृष्टिबाधित छात्रों के लिए चेन्नई में उनके इलाज की मांग की, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी दृष्टिबाधित छात्रों की जांच कराएंगे तथा उनका अच्छा इलाज कराएंगे।