नई दिल्ली। Vaani Kapoor Hot Look : बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर बेहद खूबसूरत और स्टाइलिस है। इसी कारण फैंस के दिलों में ये हमेशा घर कर जाती है। वाणी कपूर (Vaani Kapoor) अक्सर ही अपनी तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। वाणी कपूर ने चुनिंदा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है लेकिन अपने ग्लैमरस लुक और शानदार अभिनय को लेकर एक्ट्रेस हमेशा लाइमलाइट में बनी रही हैं. वाणी कपूर वैसे तो अपने बोल्ड अवतार के लिए जानी जाती हैं और उनके फैन उनके इस ग्लैमर भरे अंदाज़ को पसंद करते हैं। अब ऐसे में इंटरनेट पर इन दिनों अभिनेत्री वाणी कपूर की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है। वाणी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
वाणी कपूर के ग्लैमर भरे लुक होते है शानदार-
![वाणी कपूर](https://grandnews.in/wp-content/uploads/2023/08/%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%A3%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B0-e1692874160333.jpeg)
वाणी कपूर के लुक-
अगस्त को वाणी कपूर जन्मदिन मानती है। उसकी ब्यूटी के साथ ही इसनका स्टाइल भी कमाल का है एक्ट्रेस फैशन गोल सेट करती है।
ब्लैक ड्रेस-
इदप नेक है स्लिट ब्लैक ड्रेस में वाणी कपूर का ये स्टाइल शानदार है। वहीं ब्यूटी है सोने पर सुहागा
बॉडीकॉन ड्रेस-
ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में वाणी कपूर की फिट बॉडी फ्लॉन्ट हो रही है. पब या क्लब पार्टी में इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं।
जैकेट विद स्ट्रेपी ड्रेस-
गर्ल गैंग के बीच धाक जमानी है तो वाणी कपूर की तरह स्ट्रैपी ड्रेस पर लॉन्ग बूट और जैकेट पेयर कर सकती हैं।
लाजवाब स्टाइल-
वाणी कपूर लाजवाब स्टाइल शेयर करती रहती हैं. हाई स्लीट स्काई ब्लू ग्लिटर गाउन में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं।
सिल्वर लहंगा-
नाइट पार्टी के लिए ग्लिटर लहंगा ट्राई किया जा सकता है. ये आपको ग्लैमरस और स्टनिंग लुक देगा।
साड़ी लुक-
ग्लैमर भरे लुक के अलावा वाणी कपूर साड़ी में भी स्टाइल स्टेटमेंट सेट करने में पीछे नहीं हैं. ये लुक किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है।