रायगढ़। Accident News : जिले के तमनार थाना क्षेत्र में गुरूवार की शाम मरीज को लेकर अस्पताल से निकलकर रही एंबुलेंस सीधे मेडिकल स्टोर में जा घुसी। इस हादसे में एंबुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रायगढ़ ले जाने के लिए एम्बुलेंस चालक ने जैसे ही गाड़ी स्टार्ट की अचानक आंखें मूंदते ही उसकी जान निकल गई और गाड़ी बेकाबू होकर दवाई दुकान की सीढ़ियों से टकरा कर रुक गई। आशंका है कि एक्सीलेटर दबाते ही चालक को हार्टअटैक आने से यह घटना हुई।
खरसिया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जोबी के पास डोमनारा निवासी कमल दास महंत पिता लाखन दास महंत उम्र 35 वर्ष घरघोड़ा में 108 वाहन चलाने का काम करता था। गुरुवार दोपहर साढ़े 3 से 4 बजे के बीच तमनार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मरीज को रायगढ़ ले जाने के लिए कमल ने अपने एक साथी के साथ एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर में लगाया। मरीज और उसके परिजनों के एम्बुलेंस में सवार होने के बाद कमल ने चाबी घुमाकर गाडी स्टार्ट करते हुए जैसे ही एक्सीलेटर पर पैर रखा, गाड़ी के रफ्तार पकड़ते ही उसकी आखें अचानक बंद हो गई। ऐसे में एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर में लहराते हुए सामने पटनायक मेडिकल स्टोर की तरफ जाते देख चालक के साथ बैठ सहयोगी ने उसे बेहोश देख माजरे को समझ गया। मरीज को ले जाने वाली एम्बुलेंस दवाई दुकान को सीढ़ियों से टकराई और रुक गई। अप्रत्याशित हादसे से एम्बुलेंस में बैठे लोगों की जान आफत में फंसी रही, तो वहीं मेडिकल संचालक के भी होश उड़ गए।
यह भी पढ़ें-CG NEWS : आकाशीय बिजली गिरने से ट्रैक्टर गैरेज संचालक की मौत, बारिश से बचाने हटा रहा छत पर रखा सामान
एम्बुलेंस के चालक को बेसुध देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आनन-फानन में उसे जब अस्पताल के अंदर लेकर गए तो चिकित्सक ने प्रारंभिक परीक्षण में ही उसे मृत घोषित कर दिया। कहीं, दुर्घटना के शिकार एम्बुलेस में सवार मरीज और उसके परिजनों को दूसरे वाहन से रायगढ़ भेजने की व्यवस्था की। अस्पताल परिसर में एम्बुलेंस चालक की मौत की खबर मिलते ही एसडीओपी दीपक मिश्रा और थाना प्रभारी आशीर्वाद राहटगांवकर तत्काल मौके पर पहुंचे और कमल दास के साथ एम्बुलेंस में बैठे उसके सहयोगी से पूछताछ भी की। वस्तु स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि चालक को हार्टअटैक आया होगा और इस वजह से उसकी गाड़ी बेकाबू होकर मेडिकल स्टोर से जा टकराई। हालांकि पुलिस मृतक वाहन चालक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।