Published by Dushyant Sao
बिलासपुर। CG BIG ACCIDENT : जिले से इस वक्त बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। यहां मस्तूरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो नाबालिक बालक समेत चार लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एवं जिला प्रशासन की पहल से मृतक के आश्रितों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।
CG BIG ACCIDENT : मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना सुबह लगभग 7:00 बजे घटित हुई। जब मस्तूरी दर्रीघाट का फोरलेन पर सफर कर रहे मालवाहक तेज रफ्तार माजदा वाहन के ड्राइवर ने ओवरटेक करते हुए गाड़ी से अपना नियंत्रण खो दिया और तेज रफ्तार ट्रेलर में जा टकराई। इस भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल ग्राम वेद परसदा निवासी ड्राइवर महेंद्र साहू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हेल्पर अर्जुन साहू को घायल अवस्था में मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इस हादसे में घायल एक अन्य युवक टिकेश मरावी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इन्हें भी पढ़ें-CG BIG ACCIDENT : तेज रफ्तार अनियंत्रित कार घर में घुसी, मां-बेटे की मौत, 2 की हालत नाजुक
CG BIG ACCIDENT : वहीं, दूसरी घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र के ही ग्राम टिकारी के पास घटित हुई जब तेज रफ्तार बोलेरो व बाइक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में अपना आधार कार्ड बनवाने मस्तूरी आ रहे बाइक सवार दो नाबालिक बालक धनराज कुशल उर्फ आयुष और बाइक सवार 15 वर्षीय रणवीर मरकाम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक समीपस्थ ग्राम डोडकी के रहने वाले हैं। मालूम हो कि बेलगाम यातायात व वाहन चालकों की लापरवाही के चलते 3 दिन के भीतर सड़क हादसे में सात लोग जान गवा बैठे हैं। शुक्रवार की सुबह सड़क हादसों में जान गवाने वाले मृतकों के परिजनों को प्रशासन द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।