रायपुर। RAIPUR : छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को बहुत कम समय बाकी हैं और जल्द ही आचार संहिता लागु होने वाली हैं। जिसके चलते शुक्रवार को भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने पुलिस महानिरीक्षकों, संभागायुक्त, कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। जिसमें राजीव कुमार ने निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए राज्य में शराब, ड्रग्स, नगदी के परिवहन पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए और साथ ही प्रशासन व कानून व्यवस्था का मजबूती से पालन करने को भी निर्देशित किया । इस बार चुनाव आयोग फ्रीबीज ( रेवड़ी कल्चर ) को लेकर भी सतर्क नज़र आ रहा हैं। बैठक में भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सभी ब्यूरोक्रेट्स को चुनाव आचार सहिंता लागु होने का इतंजार न करके , शराब-ड्रग्स के परिवहन पर तत्परता से कड़ी कार्रवाई करने को निर्देशित किया।
आयोग ने दिनभर चली बैठक में मतदान केंद्रों में व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट की उपलब्धता व भंडारण तथा मानव संसाधन, वाहन तथा शिकायत निवारण प्रबंधन की समीक्षा की। आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाता सूची के पुनरीक्षण का पालन सूक्ष्मता और सावधानी से करने को कहा। उन्होंने राज्य में चल रहे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी लेने के साथ निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाने पर जोर दिया। आयोग ने इपिक कार्ड की प्रिंटिंग और वितरण की जानकारी भी ली।
गौरतलब हो कि , भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार तथा निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल द्वारा ली गई। इस बैठक में , प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, सभी संभागों के आयुक्त तथा पुलिस रेंज के महानिरीक्षको से विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की गई ।
तीन दिवसीय प्रदेश दौरे के दौरान राजनीतिक दलों के साथ ही विभिन्न् विभागों की भी बैठक
आपको बता दें कि , भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने अपने इस तीन दिवसीय प्रदेश दौरे के दौरान ना केवल राजनीतिक दलों के साथ बल्कि विभिन्न् विभागों की भी बैठक ली । जिसमें आयोग के अधिकारियों ने आयकर, आबकारी, वन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, डीआरआइ (राजस्व खुफिया निदेशालय ), परिवहन विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रिजर्व बैंक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सीजीएसटी, एसजीएसटी, डाक विभाग, उड्डयन विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, रेलवे सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को चुनावी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक में उन्होंने चुनावी आचार संहिता के नियमों के बारे में जानकारी भी दी।
जागरूकता अभियान बढ़ाने के दिए निर्देश, CEO रीना बाबा साहेब कंगाले व अन्य वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
बैठक के दौरान आयुक्त ने प्रदेशभर में मतदान जागरूकता अभियान बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने पोस्टल बैलेट की आवश्यकता, कम्युनिकेशन प्लान, निर्वाचन संपन्न् कराने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रशिक्षण, कानून-व्यवस्था की स्थिति और स्वीप गतिविधियों पर जानकारी ली। बैठक के दौरान निर्वाचन आयुक्त अनूपचंद्र पांडेय, अरुण गोयल, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा, नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त हृदेश कुमार सहित प्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।