अंबिकापुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर दो दिवसीय सरगुजा संभाग के दौरे पर पहुंचे हुए हैं. जहां सरगुजा संभाग के 9 विधानसभा सीटों के टिकट बंटवारे को लेकर विधानसभा की कोर कमेटी के साथ बैठक कर निर्णय लिया जा रहा है.
दरसअल, भाजपा की केंद्रीय नेतृत्व बीते दिनों छत्तीसगढ़ में 21 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जिसके बाद से छत्तीसगढ़ के बचे 69 सीटों के लिए विधानसभा कोर कमेटी की बैठक कर टिकटों के बटवारे का निर्णय लिया जा रहा है. इधर भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि सरगुजा संभाग के 9 सीटों के लिए भाजपा के विधानसभा कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी. साथ ही कहां की भाजपा की पुलिंग बूथ तक माइक्रो आब्जर्वर मैनेजमेंट के तौर पर काम करना है और जो जिम्मेदारी दी गई थी. वह बूथ लेबल तक पहुची या नही इसकी जानकारी लेना है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बना रही है. चुनाव के ठीक 90 दिन पहले भाजपा ने 21 प्रत्याशियों के टिकट की घोषणा कर इतिहास रच दिया है. इससे पूरे प्रदेश में एक सकारात्मक राजनैतिक वातावरण का निर्माण हुआ. साथ ही कहां की भाजपा ने महिलाओं को भी पर्याप्त संख्या में स्थान दिया है।