रायगढ़। CRIME NEWS : शहर में बीते बुधवार रात को रामनिवास चौक में चाकूबाजी की दो घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी। सामान लेनदेन की बात से भड़के युवकों ने पनवाड़ी पर ताबड़तोड़ चाकू चलाते हुए उसे लहूलुहान कर दिया था। इसके बाद सिरफिरे ने एक अन्य युवक को भी चाकूबाजी कर घायल करते हुए फरार हो गया था। घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार का रिमांड पर भेज दिया है। यह जानकारी पत्रकार वार्ता लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने दी है।
घायल दोनों युवक-
पुलिस ने बताया कि शहर के मध्य स्थित रामनिवास टाकीज के ठीक सामने कंगालू पान भंडार का संचालक रोहन श्रीवास पिता विनोद श्रीवास उम्र 22 वर्ष दुकानदारी सम्हाल रहा था। तभी सामान लेने आए युवकों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद ग्राहक बनकर पहुंचे गंगा नर्सिंग होम के पीछे रहने वाले अजय सारथी और उसके साथी ने आव देखा न ताव और गाली गलौज करते हुए चाकू से पनवाड़ी पर हमला कर दिया।
हिंसक तेवर अपनाने वाले अजय सारथी के वार से रोहन के पेट, सीना, चेहरे, भुजा में चोटें आने पर खून बहते देख आरोपी वहां से भाग गए थे। कंगालू पान भंडार में आतंक फैलाने के बाद सिरफिरों ने रामनिवास टाकीज चौक में ही दूसरी वारदात को अंजाम दिया। तुलसी होटल के पास मिट्ठुमुड़ा निवासी 35 से 40 वर्षीय युवक सलीम खान को भी चाकू मारते हुए आरोपी रेलवे फाटक से होते हुए देशी शराब दुकान की तरफ नौ दो ग्यारह हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन में अलग-अलग पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी जिसके लिए कई संदेहियों को पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ किया। इस दौरान पुलिस को कोतरा रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक के घायल अवस्था में होने की जानकारी मिली। पूछताछ में पता चला कि अजय सारथी आदतन अपराधी है और शहर में चाकू बाजी करने के बाद अजय सारथी कोतरा रोड थाना क्षेत्र में भी एक ग्रामीण पर चाकू से हमला किया था। जिसे ग्रामीणों ने पड़कर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने अजय सारथी को हिरासत में लेकर उसका बयान लेने के पश्चात न्यायालय में पेश किया और धारा 307, 201 के तहत रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।