गरियाबंद / आबकारी विभाग गरियाबंद ने अवैध शराब के मामले में छापामार कार्यवाही करते हुए 5 प्रकरणों में ओड़िसा प्रांत निर्मित कुल 280 लीटर शराब जप्त किया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी वृत्त देवभोग अंतर्गत ग्राम छैला, हल्दी मार्ग अमलीपदर अज्ञात आरोपी से 500 नग लाल जहाज छाप (प्रत्येक में 200-200 एम.एल) कुल 100 बल्क लीटर उडीसा प्रांत निर्मित हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। इसी प्रकार ग्राम खुटगांव ओडिशा मार्ग में बुडीमुडा पहाड़ी के पास थाना देवभोग जिला गरियाबंद अज्ञात अरोपी से 150 नग लाल ट्रिपल घोडा छाप (प्रत्येक में 200 – 200 एम.एल) कुल 30 बल्क लीटर उडीसा प्रांत निर्मित हाथ भटटी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। उपरोक्त दो प्रकरणों में कुल 130 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किये गये है। आबकारी अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पतासाजी किया गया पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 34 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
आबकारी वृत्त गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम पंटोरा, पैरी नदी के किनारे, थाना गरियाबंद में विधिवत तलाशी जांच किये जाने पर पंटोरा जंगल से 150 बल्क लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 1100 कि.ग्रा. महुआ लाहन तथा 3 चढी भट्ठी बरामद हुई जिसे मौके पर लाहन का सैंपल लेकर नष्ट किया एवं मदिरा जप्त कर कब्जे आबकारी लिया गया आरोपी की पतासाजी किया गया पता नहीं चलने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1) च, 34 (2), 34 (1) ई के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। ग्राम कोपरा के रोहित सोनवानी से एक सफेद रंग की बोरी में भरी 16 नग मसाला पाव (180-180 एम.एल) देशी मदिरा कुल 2.880 बल्क लीटर एवं ग्राम धमनी के होमनारायण सोनवानी से एक सफेद रंग की बोरी में भरी 14 नग मसाला पाव (180-180 एम.एल) देशी मदिरा कुल 2.520 बल्क लीटर जप्त किया गया। उपरोक्त तीन प्रकरणों में कुल 155.40 लीटर मदिरा जप्त पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 34 (1) ख के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। इस प्रकार 5 प्रकरणों में कुल 280 बल्क लीटर मदिरा बरामद हुई। जिसे मौके पर जप्त किया गया।