राजनांदगांव। CG CRIME NEWS : जिले में एक दिव्यांग युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने चार घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि योजना का झूठा लाभ दिलाने का झांसा देकर पीड़िता के साथ लॉज में दैहिक शोषण किया गया। आरोपी पूर्व में भी बलात्कार के प्रकरण में सजा होने से नौ साल जेल में रहा था। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है आरोपी का नाम खेमचंद मारकण्डे जो बैगाटोला निवासी है।
पीड़िता ने 26 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें बताया कि वह दाहिने पैर से दिव्यांग है। 18 अगस्त को 10 से 11 बजे के बीच अपने पिता के साथ कलेक्ट्रेट राजनांदगांव में नोनी योजना का फार्म भरकर वापस घर लौट रही थी तभी रास्ते में एक व्यक्ति बाइक से आया और उनके पिता से मेरे दिव्यंगता के बारे में जानकारी लेकर बोला कि मैं तुम्हारी लड़की को दिव्यंगता का एवं मनरेगा का लाभ दिलवा दूंगा मेरे साथ भेज दो और कुछ लडकियों का फोटो निकालकर दिखाते हुए बोला कि इन्हे भी लाभ दिलवाया है। पिता को विश्वास दिलाकर मुझे अपने साथ राजनांदगांव लाया और केन्द्रीय बैंक में पैसा निकालने बोला पैसा नहीं निकलने पर मुझे मेरे घर ले जाकर छोडा दूसरे दिन 19 अगस्त को सुबह हमारे घर आकर मुझे व मेरे पिता को पुनःविश्वास दिलाकर मुझे अपने साथ मोटर सायकल से राजनांदगांव लेकर आया और फार्म भरना है कहकर पुराना बस स्टैण्ड राजनांदगाव स्थित लॉज के रूम में ले जाकर मेरे साथ मेरे मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती दैहिक शोषण किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। घर जाकर घटना की जानकारी अपने परिजन को बताने पर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 342, 376 (2) (एन), 506 (बी) भादवि0 कायम कर विवेचना में लिया गया है।
सीएसपी अमित पटेल ने बताया कि दिव्यांग पीड़िता के शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर बताए गए हुलिए और नाम के आधार पर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।