अंबिकापुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे ठीक पहले भाजपा खेमे में कई नेताओं ने एंट्री की है. चुनाव से पहले नेताओं की पार्टियों में आवाजाही शुरू होती है. इसी कड़ी में लुंड्रा विधानसभा के परसा में बीडीसी, 2 सरपंच, 7 पंच सहित 45 नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज, जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, झारखंड के धनबाद विधायक राज सिन्हा मौजूद रहे।
बीडीसी, सरपंच, पंच सहित 45 लोगों ने थामा भाजपा दामन
वहीं बीडीसी, सरपंच, पंच सहित 45 नेताओं के भाजपा में शामिल होने के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव के क्षेत्र अंबिकापुर जनपद में एक बार फिर राजनीति गरमा गई है. माना जा रहा है कि अंबिकापुर जनपद सदस्य के भाजपा में चले जाना कहीं ना कहीं डिप्टी सीएम को सीधे चुनौती है।
अंबिकापुर जनपद में भाजपा का चुनाव प्रचार
आपको बता दें कि आचार संहिता से पहले लुंड्रा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी कड़ी में लुंड्रा विधानसभा के ग्राम परसा में बीडीसी,सरपंच, पंच सहित 45 लोगों ने भाजपा की रणनीति से प्रभावित होकर बीजेपी का दामन थाम लिया है।
भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज का कांग्रेस पर निशाना
लुंड्रा से भाजपा प्रत्याशी प्रबोध मिंज ने कहा है कि आचार संहिता से पहले ऐसे कई सरपंच, पंच और जमीनी स्तर के नेता भाजपा का दामन थामेंगे. इससे साफ जाहिर होता है कि पिछले 4 सालों में कांग्रेस की सरकार में किस तरीके से काम हुआ है कि लोग अब बीजेपी का दामन थाम रहे हैं.