अंबिकापुर। Earthquake tremors in CG : प्रदेश के सरगुजा संभाग में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.9 आंकी गई है। सरगुजा, अंबिकापुर, सूरजपुर, जशपुर जिले के कई हिस्सों में भूकंप के झटके से लोग में दहशत है।
इन्हें भी पढ़ें : EARTHQUAKE : फिर कांपी धरती, भूकंप के तेज झटकों से दहली कोलंबिया की राजधानी , 6.3 और 5.7 रही तीव्रता, एक की मौत
Earthquake tremors in CG जानकारी के मुताबिक भूकंप रात करीब 8 बजकर 4 मिनट पर आया और 10 – 12 सेकण्ड तक धरती कांपती रही। भूकंप का अहसास होते ही लोग घरों से निकलकर बाहर आये। वहीं सूरजपुर इलाके में भी भूकंप के झट महसूस किये गए हैं।