रायगढ़। Last Sawan Monday : सावन के आज अंतिम सोमवार पर रायगढ़ में सत्यनारायण बाबा धाम, गौरी शंकर मंदिर, निकले महादेव मंदिर, पहाड़ मंदिर समेत अन्य शिवालयों में सुबह से शाम तक भक्तों का ताता लगा रहा। दूर-दराज से भक्तगण कांवर लेकर बाजे गाजे के साथ जलाभिषेक करने पहुंचे। इसके साथ ही बिना कदम रोंके डाक बम कहलाने वाले श्रद्धालुओं ने भी जलाभिषेक किया।
जिले के सभी शिवालयों में डाक बम और कांवरियों के लिए अलग से जलाभिषेक करने की व्यवस्था कराई गई। जिससे दूर-दराज से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को एक सीधे कतार बनाई गई, जिससे लोगों को परेशान होने की आवश्यकता ना पड़े और आसानी से सभी शिवलिंग का दर्शन कर जलाभिषेक कर सकें।
इस दौरान अलग-अलग शिवालयों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रखते हुए थाना क्षेत्र पुलिस की भी चाक चौबंध व्यवस्था लगाई गई। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो सके और भक्तगणों के कारण आवागमन व यातायात बाधित न हो सके। सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण सत्यनारायण बाबा धाम में सुबह से शाम तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारा भोग का आयोजन किया गया। इसके साथ ही शहर के चौक चौराहों पर अलग-अलग समाजसेवी संगठनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के द्वारा भी श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें कतारबद्ध ढंग से लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया।