भारत। Miss World Visit : अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता और मौजूदा मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का आज जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगी। बिलावस्का मिस वर्ल्ड इंडिया सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना सहित अन्य प्रतियोगिता विजेताओं के साथ दौरे पर पहुंचेंगी। कहा गया है कि इस साल के अंत तक केंद्र-शासित राज्य में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों के आ सकते हैं। यह दौरा जी 20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के बाद होने जा रहा है।
तीन दशक बाद मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी
बिलावस्का (Karolina Bielawska) की जम्मू-कश्मीर यात्रा इस साल के अंत में भारत में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड 2023 के 71वें एडिशन से पहले हो रही है. भारत ने छह बार यह प्रतिष्ठित ताज अपने नाम किया है. भारत लगभग तीन दशकों के बाद इस प्रतिस्पर्धा की मेजबानी करने जा रहा है. इसने पिछली बार 1996 में इस कार्यक्रम की मेजबानी की थी.
इससे पहले कश्मीर में हुई थी जी-20 पर्यटन की बैठक
इस बारे में जम्मू-कश्मीर प्रशासन के पर्यटन सचिव सैयद आबिद रशीद शाह ने बताया कि कार्यक्रम से पहले मिस वर्ल्ड कॉम्पिटिशन की विजेता का यह दौरा उस क्षेत्र में हो रहा है, जहां कुछ महीने पहले जी-20 पर्यटन कार्यकारी समूह की बैठक हुई थी.
शाह ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र में आयोजित जी20 कार्यक्रम से एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व रखने वाले प्रमुख कार्यक्रमों का यहां आयोजन किया जा रहा है.”
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से करेंगी मुलाकात
उन्होंने कहा कि इस साल के रुझानों को देखते हुए हम देश-दुनिया से रिकॉर्ड संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. दिनभर की अपनी यात्रा के दौरान मिस वर्ल्ड और मिस वर्ल्ड अमेरिका श्री सैनी (Shree Saini), मिस वर्ल्ड इंग्लैंड जेसिका गागेन (Jessica Gagen) और मिस एशिया प्रीसिलिया कार्ला एस युल्स (Pricilia Carla Saputri Yules) डल झील में नौका विहार भी करेंगी. इसके बाद वे प्रेस से मिलेंगी उसके बाद में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात करेंगी.