Championships 2023: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्टार जैवलिन थ्रोअर और गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है। हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीत लिया। इसी के साथ नीरज ने इतिहास रच दिया। वह वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए।
नीरज ने अपना पहला थ्रो फाउल किया, लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे थ्रो में धमाकेदार वापसी करते हुए 88.17 मीटर का भाला फेंक चौंका दिया। इस थ्रो के साथ ही नीरज टेबल में शीर्ष पर पहुंच गए। उन्होंने तीसरा थ्रो 86.32 मीटर का किया। नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 84.64 मीटर का थ्रो रिकॉर्ड किया। इसके बाद भी वे स्टैंडिंग में शीर्ष पर बने रहे। वहीं अपने पांचवें प्रयास में उन्होंने 87.73 मीटर का रिकॉर्ड बनाया और शीर्ष पर बने रहे।