स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 में इतिहास रचने के इरादे से उतरे हैं. यह चैम्पियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में जारी है. मेन्स जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल मुकाबला शुरू हो गया है, जिसमें नीरज ने अपना पहला थ्रो फाउल किया है. मगर नीरज दूसरे थ्रो में 88.17 मीटर का थ्रो कर टॉप पर काबिज हो गए हैं. पाकिस्तानी अरशद नदीम ने तीसरा थ्रो 87.82 मीटर का किया और वो दूसरे नंबर पर आ गए हैं. जबकि नीरज चोपड़ा 88.17 मीटर थ्रो के साथ अभी भी टॉप पर काबिज हैं.