रायपुर। RAIPUR NEWS : ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा (तोहफा जूतों का ) कार्यक्रम के तहत बच्चो को स्कूली जूतों का वितरण किया गया । रविवार को यह आयोजन नुरुस्सुबाह हाल ब्रेनी स्टार, हॉलिस्टिक मॉन्टेसरी स्कूल, अंजुमन उर्दू गर्ल्स स्कूल, शास्त्री बाजार में किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य KG 1 से दसवीं कक्षा के उन जरूरतमंद बच्चों को जूते मुहैया कराना था ,जो अब तक स्कूल के लिए जूते नहीं ले पाए है। ऐसे बच्चों को संस्था द्वारा ब्रांडेड नए जूते और मोज़े बाटे गए। कार्यक्रम के आयोजक और ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन रायपुर संभाग के अध्यक्ष जनाब शाज़ी राशिद साहब ने बताया कि , कार्यक्रम में कुल 550 बच्चों ने जूतों के लिए विभिन्न माध्यमों से आवेदन दिया था और पूर्व में किए गए आवेदन व स्पॉट आवेदन के बाद लगभग 650 से 700 बच्चों को नए जूते संस्था द्वारा बांटे गए।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष जनाब सिराज साहब ने बताया कि, कार्यक्रम के दौरान उस वक्त माहौल भावनात्मक हो गया जब कुछ माओं की आंखें बच्चों को नए जूते मोजे पहन देख भर आई। इन में से एक ऐसी मां भी थी जिनके दिव्यांग बच्चे ने पहली बार जूता पहना था, कार्यक्रम में बच्चे अपने माता पिता के साथ रायपुर के विभिन्न स्थानों से आए ।
फाउंडेशन के संरक्षक जनाब फैसल रिजवी साहब ने रायपुर संभाग के सभी कार्यकर्ता और ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन की महिला विंग हमशिरा ग्रुप और बिलासपुर संभाग के लूथरा शरीफ में बीते दिनों हुए नेत्र जांच शिविर को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी पदाधिकारियों का सम्मान भी किया । (तोहफा जूतों का ) कार्यक्रम को दिशा देने गौहर साहब A 1 footwear और हाजी वसीम रिजवी साहब जगदलपुर का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन रायपुर संभाग प्रभारी जनाब गाज़ी रजा साहब व उनकी टीम के साथ संस्था के दीगर संभाग से भी पदाधिकारी आए हुए थे। जिसमें दुर्ग संभाग से अकरम कुरैशी , अयूब साहब, बिलासपुर संभाग से संभाग प्रभारी ज़ुबैर खान ,उस्मान खान , रियाज़ अशरफी , फिरोज खान साहब,रोशन खान , राहुल मुगल , अलीम साहब तथा मजलिस ए शूरा की टीम शामिल थे।