रायपुर। RAIPUR NEWS : रायपुर शहर में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए इसके रोकथाम के उपाय की माँग को लेकर भाजपा पार्षद दल की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे , प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर 70 वार्डो में मच्छर उन्मूलन के लिए एन्टी लार्वा के छिड़काव के साथ साथ नियमित रूप से फॉगिंग करवाने की माँग रखते हुए सुझाव दिया कि जब तक डेंगू पर नियंत्रण नही हो जाता तब तक वार्डों के हर गली मोहल्ले में रहने वाले नागरिकों के घरों में दस्तक देकर बुखार से पीड़ित लोगों की लिस्ट बना कर नगर निगम , जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग समय रहते उनके ड़ेंगू संक्रमण की जाँच करवा कर इलाज की व्यवस्था करें। नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने प्रत्येक वार्डो में हेल्प डेस्क की स्थापना की अनिवार्यता के साथ ड़ेंगू के रोकथाम की नियमित मोनिटरिंग की भी माँग निगम आयुक्त से रखी है।
भाजपा नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने शहर में बढ़ते ड़ेंगू के मामले के लिए शहर में नगर निगम की सफाई व्यवस्था को जिम्मेदार बताया है । शहर में अमृत मिशन पाईप लाइन और अंडर ग्राउंड केबलिंग के कारण जगह जगह गढ्ढे , टूटी हुई नालियों की वजह से हर जगह गढ्ढों में जल भराव दिखता है , महीनों से शहर में एन्टी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग भी नही हो रहा है । भाजपा पार्षदों के बार बार माँग करने के बाद भी कांग्रेस की महापौर परिषद फॉगिंग औऱ एन्टी लार्वा छिड़काव नही करवा रही थी जिसके परिणामस्वरूप आज डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहें हैं और 5 से अधिक मरीजों की मृत्यु भी हो चुकी हैं । यदि नगर निगम प्रशासन ने 7 दिनों के अन्दर ड़ेंगू के नियंत्रण के लिए ठोस कदम नही उठाया तो भाजपा पार्षद दल नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में आंदोलन के लिए बाध्य होगा।