दो दंतैल भी पैरी नदी पारकर पहुंचे धमतरी जिला,आज रात में पाण्डुका से गये धमतरी के सिंगपुर वन परिक्षेत्र, कल एक दंतैल गया था धमतरी जिले के हतबन्ध वन परिसर में, वन विभाग व हाथी मित्र दल के लोगो ने ली राहत की सांस, पिछले 15 दिनों से हाथी की निगरानी में दिन रात डटा था वन विभाग व हाथी मित्र दल, धमतरी जिले के 15 गांवों में हाईअलर्ट हुवा जारी,हाथियों के धमतरी जिले में जाने से चिंगरापगार जलप्रपात फिर से होगा गुलजार, हाथियों की मौजूदगी से बंद कर दिया गया था चिंगरापगार, आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से हथियो के ग्रामीण इलाको और नेशनल हाईवे में बार बार आ जाने से दहशत में थे लोग जंगली हाथियों के चलते अब नेशनल हाईवे 130 सी के गरियाबंद देवभोग मार्ग पर दुपहिया और चार पहिया वाहनों से आवाजाही करने वाले संभल कर चलने को विवश थे। इस सड़क मार्ग पर कभी जंगली हाथी राहगीर के सामने आ जाते थे संभल कर चलने की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि रास्ते में अनेक मोड़ हैं। अचानक हाथियों का दल सड़क पर आ जाते थे पर कल रातक हाथीयो के धमतरी ज़िले पहुँचने के बाद किसानों के साथ आम लोगो ने भी राह्त की सास ली है