Rozgar Mela : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है, उन्होंने आज 51 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के ज्वॉइंनिंग लेटर बांटे हैं. रोजगार मेला के तहत अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए हैं. यह रोजगार मेला आज देश के 45 जगहों पर आयोजित हुई.
इन्हें भी पढ़ें : Rozgar Mela: गुड न्यूज़; PM मोदी कल 51,000 से अधिक युवाओं को बांटेंगे जॉइनिंग लेटर, इन 44 स्थानों पर आयोजित होंगे रोजगार मेले
प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेला में संबोधित करते हुए कहा कि नवनियुक्तों को यह अपॉइंटमेंट लेटर ऐसे समय में दिया जा रहा है, जब देश चंद्रयान 3 की सफलता की खुशियां मना रहे हैं. गर्व के इस पल में युवाओं के लिए यह दोहरी खुशी है. उन्होंने कहा कि आवेदन से लेकर चयन की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. पीएम ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों में होने वाली परीक्षा 13 स्थानीय भाषाओं में भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि इन भर्तियों से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.
Rozgar Mela इन विभागों में मिली नौकरियां
गृह मंत्रालय विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नवनियुक्तों को ज्वॉइंनिंग लेटर दिया है. इसके तहत CRPF, BSF, SSB, असम राइफल्स, CISF, ITBP, NCB और दिल्ली पुलिस में युवाओं को भर्ती दी गई है.
Rozgar Mela अबतक 5.5 लाख युवाओं को मिली नौकरी
पीएमओ द्वारा अभी तक आठ रोजगार मेला आयोजित किया जा चुका है और कुल 5.5 लाख से ज्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं.