STOCK MARKET : शेयर बाजार में लिस्टेड एक कंपनी P&G Hygiene and Health ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए। कंपनी ने नतीजों का ऐलान के दौरान जानकारी दी कि निवेशकों को प्रति शेयर 105 रुपए का डिविडेंड मिलेगा।
शेयर बाजार से कमाई करने के कई मौके हैं। इसमें शेयरों में निवेश करने से रिटर्न के तौर पर मुनाफा कमाया जा सकता है। इसके अलावा बाजार में लिस्टेड कंपनियां कई बार निवेशकों को अतिरिक्त मुनाफा कमाने का भी मौका देती हैं। इसमें डिविडेंड का ऐलान करना, बायबैक करना और स्टॉक स्प्लिट होना जैसे एक्शन शामिल हैं।
प्रति शेयर का मिलेगा ₹105/sh डिविडेंड
कंपनी ने आज अपने तिमाही नतीजे पेश किए. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी। तिमाही नतीजों के तहत ही कंपनी ने निवेशकों के लिए बंपर तोहफा का भी ऐलान किया। अगर आपके पास भी इस कंपनी के शेयर हैं तो ये खबर आपके लिए है।
कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे
कंपनी ने प्रति शेयर 105 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है। तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी का मुनाफा 43 करोड़ रुपए से बढ़कर 151 करोड़ रुपए हो गया है। ये साल दर साल का आंकड़ा है। इसके अलावा कंपनी की आय 776 करोड़ रुपए से बढ़कर 853 करोड़ रुपए हो गई है। कामकाजी मुनाफा 67 करोड़ रुपए से बढ़कर 215 करोड़ रुपए हुआ और मार्जिन 8.6 फीसदी से बढ़कर 25.2 फीसदी रहा।
क्या रहा P&G Hygiene and Health का रिटर्न ?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर स्टॉक के परफॉर्मेंस पर नज़र डाली जाए तो आज के ट्रेडिंग सेशन के दौरान कंपनी ने करीब 6 फीसदी का उछाल दर्ज किया। बीते 1 महीने में कंपनी ने 4 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं 1 साल के रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है और 5 साल में कंपनी के स्टॉक का रिटर्न 59 फीसदी से ज्यादा का रहा।
STOCK MARKET : क्या होता हैं डिविडेंड
डिविडेंड मतलब लाभांश किसी कंपनी के प्रॉफिट का वह हिस्सा होता है जो वह अपने शेयरहोल्डर्स को अतिरिक्त लाभ के रूप में बांट देती हैं। शेयर मार्केट में केवल कुछ कंपनियां ही डिविडेंड देती हैं जो प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाता है। निवेशकों को डिविडेंड का यह पैसा क्वार्टरली या सालाना बेसिस पर मिलता है। जबकि जो कंपनियां डिविडेंड नहीं देती हैं वह अपने बचे हुए लाभ को वापस कंपनी की ग्रोथ में लगाना पसंद करती हैं।
डिविडेंड इनकम क्या होती है ?
डिविडेंड इनकम (Dividend income ) वह पैसा होता है जो शेयर को रखने पर मिलता है मतलब आपके पास डिविडेंड देने वाली कंपनी के जितने ज्यादा शेयर होंगे आपको उतनी ही ज्यादा dividend income मिलेगी।
डिविडेंड प्रति शेयर क्या होता है ?
कंपनी के एक शेयर पर जितना डिविडेंड दिया जाता है उसे ही ‘Dividend per share‘ कहते हैं. इसे शॉर्ट में DPS भी बोलते हैैं।
डिविडेंड का उदाहरण अगर आपके पास ITC कंपनी के 200 शेयर हैं और प्रति शेयर डिविडेंड 10 रुपये है तो आपकी dividend income (200 ×10 = 2000) रुपये होगी।
डिविडेंड कौन सी कंपनियां देती है ?
डिविडेंड हमेशा वही कंपनियां देती है जो प्रॉफिट में होती है, Loss में रहने वाली कंपनियां कभी डिविडेंड नहीं देती। डिविडेंड वो कंपनियां देती है जो काफी बड़ी और mature हो चुकी होती है। क्योंकि जब कंपनियां नई और अपने बिजनेस को बड़ा (expand) करने के दौर में होती हैं तो वे अपने सारे प्रॉफिट को अपने बिजनेस के expansion में ही invest करना चाहती हैं क्योंकि कंपनियों को पता होता है कि आज के प्रॉफिट को बिजनेस में लगाकर ही वह future में इससे कई ज्यादा प्रॉफिट कमा सकती हैं।