ऑल इंडिया सुपर सीरीज U14 टेनिस टूर्नामेंट: छत्तीसगढ़ के सार्थक सुंदरानी एवं गुनवीर आनंद की जोड़ी सेमीफाइनल में प्रवेश, सी.जी टेनिस एसोसिएशन संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी शुभकामनाए एपिसेम टेनिस आईटा सीएसटीए ऑल इंडिया सुपर सीरीज U14 टेनिस टूर्नामेंट: बॉयज प्री क्वार्टर फायनल और गर्ल्स क्वार्टर फाइनल के परिणाम, ऑल इंडिया टेनिस अस्सो एवम छग प्रदेश टेनिस के तत्वावधान में
एपिसेम टेनिस आईटा सीएसटीए ऑल इंडिया सुपर सीरीज U14 टेनिस टूर्नामेंट में आज खेले गए मैचेस के परिणाम
छत्तीसगढ़ के विहार शरन भाटिया एवं मोहम्मद आरिॹ खान अपने संघर्ष पूर्ण मुकाबलो को जीत कर पहुंचे क्वार्टर फाइनल में।
प्रतियोगिता के बॉयज अंडर 14 के दूसरे दौर के परिणाम :-
– महाराष्ट्र के ध्रुव मोर ने आकर्श पांडे को 6-0 6-1 से हराया।
– शौनक राजरत्न सुवर्णा ने अव्यक्त अग्रवाल को 6-2 6-1।
– सक्षम भंसाली ने अभिनव सिंह को 7-6 6-0 से
– विवान मिर्धा ने सार्थक सुंदरानी को 6-2 6-0 से
– मोहम्मद आरिॹ खान छग ने अक्ष चोपड़ा को 6-0 6-3
– विहार शरन भाटिया छग ने जय हर्षा को 6-3 6-2
– प्रद्नेश शेल्के ने अरनव भूयान को 6-2 6-1
– अंकित डी’सोसा ने कंदर्प शर्मा को 6-1 6-3से हराकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के गर्ल्स अंडर 14 के परिणाम:-
– उड़ीसा की आहान अदिति महल 6-0 6-1
– ईशा शर्मा ने सेरण्या ला को 6-1 6-0
– अविप्शा देहुरी ने अहाना फुलझे़ले को 6-0 6-1 से
– सानवि वुन्द्याला ने सुदीक्षा बनर्जी को 6-2 6-1
से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के बॉयज डबल्स के परिणाम:-
– प्रतियोगिता के टॉप सीड सक्षम भंसाली एवं प्रद्नेश शेल्के की जोड़ी ने तेलंगाना के अंकित डिसूजा एवं जेडन सुजय को 6-0 6-2 से हराया।
– प्रतियोगिता के दूसरे सीड ने भी अच्छा प्रदर्शन कर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे सीड विवान मिर्दा एवं उनके जोड़ीदार रौनक राजरत्न सुवर्णा ने ध्रुव मोर एवं अभिनव सिंह की जोड़ी को 6-1 6-2 से हराया।
– तीसरी सीड मोहम्मद आरिॹ खान एवं तनिष् पाटिल की जोड़ी ने तेलंगाना से आए जय हर्षा एवं उनके जोड़ीदार तनिष वुंदयाल को 6-3 6-3 से हराया।
– छत्तीसगढ़ के सार्थक सुंदरानी एवं गुनवीर आनंद की जोड़ी ने प्रतियोगिता के चौथे सीड अरनव भुयांन एवं उनके जोड़ीदार अर्जुन शर्मा को 6-2 7-6(2) से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
प्रतियोगिता के बॉयज के क्वार्टर फाइनल एवं गर्ल्स के सेमि फाइनल्स एवं सेमी फाइनल्स के मुकाबले कल बुधवार 30 अगस्त को एपिसेम अकादमी में प्रातः 8:30 बजे से खेले जाएंगे।