रायपुर। CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है, ऐसे में सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में लगे हुए है, वहीं इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर एक्शन मोड पर आ गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) रायपुर के बाद अब 16 सितंबर को बस्तर दौरे पर रहेंगे।
इन्हें भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023 : फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, फ्री इलाज और 3000 महीना बेरोजगारी भत्ता समेत सीएम केजरीवाल ने दी यह 10 गारंटी, भगवंत मान बोले- हमारे प्रत्याशियों ने बड़े-बड़े नेताओं को हराया
CG Assembly Election 2023 AAP के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा, बस्तर के कार्यकर्ता लंबे समय से इस दिन का इंतजार कर रहे थे। केजरीवाल और भगवंत मान जगदलपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसकी तयारी में कार्यकर्ता तैयारियों जुटे हैं। कोमल हुपेंडी ने कहा कि जनसभा में 1 लाख से अधिक लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। जनसभा में मुख्यमंत्री केजवरीवाल प्रदेश की जनता को 10वीं गारंटी देंगे।
CG Assembly Election 2023 आपको बता दें कि रायपुर में केजवरीवाल ने प्रदेश की जनता को 9 गारंटी देकर गए थे। केजरीवाल ने कहा था कि 10वीं गारंटी छत्तीसगढ़ के किसान और आदिवासियों के लिए होगी। ये सबसे बड़ी गारंटी होगी।