रायगढ़ : CG CRIME : जिले में पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, रायगढ़ -ओडिसा हाईवे बडमाल चेक पोस्ट में पुलिस ने 112 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, बता दें, आगामी चुनाव के मद्देनजर रायगढ़ पुलिस द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले प्रमुख चेक पोस्ट में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : शराब भट्टी में लाखों की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा, 168000 लाख कैश जब्त
:CG CRIME नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव उपाध्याय ने बताया कि बीते सोमवार की रात्रि जूटमिल पुलिस ने पिकअप वाहन से की जा रही गांजे की तस्करी को विफल कर आरोपी मोहम्मद नौशाद राईन को 112 किलो गाजा के साथ पकड़ा गया है। आरोपी अपने पिकअप में प्लास्टिक बोरी के नीचे में 6 बोरियों में गांजा भरकर उड़ीसा से रायगढ़ के रास्ते निकालने की फिराक में था। आरोपी से 1 क्विंटल 12 किलो गांजा कीमती करीब 11 लाख 20 हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जब्त कर आरोपी पर 20(B) एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।
:CG CRIME जूटमिल पुलिस को सोमवार की रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग के पिकअप वाहन में उडीसा से गांजा लेकर एक युवक हाईवे के रास्ते रायगढ़ होकर आगे जाने वाला है। थाना प्रभारी द्वारा रायगढ़ उडीसा हाईवे पर बडमाल चेक पोस्ट में स्टाफ को अलर्ट कर अतिरिक्त स्टाफ कार्यवाही के लिए भेजा गया। मौके पर उक्त नंबर के वाहन को रोककर पुलिस टीम द्वारा तलाशी ली गई। वाहन चालक मोहम्मद नौशाद राईन पिता मोहम्मद राऊफ राईन उम्र 30 वर्ष निवासी अहमदनगर जिला दुर्ग के पिकअप वाहन में प्लास्टिक चोरी के नीचे छिपा कर 6 बोरियों में रखा हुआ 112 किलो गांजा की जब्ती की गई।