बिलासपुर। CG NEWS : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनावी सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस लगातार अपने कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जीत का फार्मूला देने के लिए संकल्प शिविर चला रही है। इसी कड़ी में करगीरोड कोटा में कांग्रेस का संकल्प शिविर आयोजित किया गया था। जिसमे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री डिप्टी सी एम टी एस सिंहदेव कांग्रेश पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सांसद दीपक बैज , पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,बिलासपुर के बिधायक शैलेस पांडेय, जिला पंचयत अध्यक्ष अरुण चौहान, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी पहुचें।कोटा के मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष आदित्य दीक्षित, वरिष्ठ कांग्रेश नेता अरुण त्रिवेदी, सहित कांग्रेश के सभी नेतागण पदाधिकारीगण एवम कोटा बिधान सभा के प्रमुख कार्यकर्ता लोग संकल्प शिविर में पहुँचें।
कोटा के मंडी ग्राउंड में लगभग 2500 सौ कार्यकर्ताओं ने सी एम साहब को सुना। और कोटा विधान सभा से कांग्रेश प्रत्यासी को जिताने का संकल्प लिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सीएम ने सबको ठगने का काम किया है। भाजपा के कार्यकाल में अनेकों घोटाले हुए हैं, जैसे चावल कांड, नशाबंदी कांड, मोबाइल कांड। उनकी सरकार ने केवल जनता को लूटने का काम किया है। सीएम बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार यहां पारंपरिक खेलों का समर्थन करती है, साथ ही छत्तीसगढ़ में त्योहारों को प्राथमिकता भी दी जा रही है और हम इस संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे। संकल्प शिविर को उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव जी ने भी संबोधित किया और बताया कि कोटा हास्पिटल के नए भवन एवम मरीजों की सुविधा के लिए लिए ढ़ाई करोड़ रुपये की स्वीकृति की गई है।इसके साथ ही स्वास्थ मंत्री ने कोटा हॉस्पिटल पहुँच कर डायरिया पीड़ित मरीजो का हाल जाना।इसके अलावा कोटा के कांग्रेश नेता कुलवंत सिंह के घर पहुँच कर सभी से भेंट मुलाकात की।