महासमुंद। CG NEWS : जिले के ग्राम गोडबहाल के ओबीसी के लगभग 50 परिवारों को पिछले 10 साल में कोई आवास नहीं मिला है। सरपंच, सचिव और प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा-लगाकर चप्पलें घीस गई पर आवास नहीं मिला। थक हार कर आखरीबार कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे। ग्रामीण महिला व पुरुषों ने कहा कि नहीं मिला आवास तो आगे करेंगे आंदोलन।
यह भी पढ़ें-CG NEWS : सरपंच पति द्वारा गाँव से बेदख़ल करनी की धमकी, पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई न्याय की गुहार
हम आपको बता दें कि लोगों को आजादी के 75 साल बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। हालात ऐसी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोई मूलभूत सुविधाएं नहीं है। लिहाजा ग्रामीणों को छोटी-छोटी सुविधा के लिए वंचित होना पड़ा रहा है। महासमुंद जिले के गोडबहाल के 50 परिवारों की महिलाएं एवं पुरुष कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि हम सब गरीब परिवार से हैं और ओबीसी वर्ग के परिवारों को पिछले 10 साल से आवास के लिए आवेदन करने के बाद भी आवास नहीं मिल पाया है। ग्रामीण कुछ वर्षों से लगातार ग्रामीण ग्राम सचिव के पास आवेदन कर रहे हैं।