छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों को बधाई दी है।श्री होरा ने महान भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि भी दी है।
छत्तीसगढ़ टेनिस एसोसिएशन संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने अपने बधाई संदेश में कहा;
“राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई और मेजर ध्यानचंद जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।
यह साल खेलो के नाम रहा है देश के गौरव ओलंपिक भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल (neeraj chopra won gold) जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। रविवार को विश्व चैंपियनशिप में अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर का थ्रो फेंककर स्वर्ण पदक जीता। इस जीत के साथ ही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। पूरे देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है हाल के वर्ष खेलों के लिए बहुत अच्छे रहे हैं। कामना है कि यह सिलसिला जारी रहे। खेल पूरे भारत में लोकप्रियता हासिल करते रहें।”
भारत में हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) 29 अगस्त को मनाया जाता है. इस दिन महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का साल 1905 में प्रयागराज में जन्म हुआ था और उन्हीं की जयंती के मौके पर देश में इस दिन नेशनल स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है. खेल दिवस के मौके पर देशवासियों को स्पोर्ट्स के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें फिट रहने के सुझाव भी दिए जाते हैं. भारत में जहां 29 अगस्त को स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है तो वहीं दूसरे देशों में अलग-अलग तारीखों में स्पोर्ट्स डे मनाया जाता है.मेजर ध्यानचंद ने साल 1928, 1932 और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था. अपने हॉकी करियर में मेजर ध्यानचंद ने 500 से भी अधिक गोल किए.
स्पोर्ट्स डे को मनाने के पीछे एक बड़ा कारण युवा खिलाड़ियों को उनके करियर में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देना है. इससे वह फिट रहने के साथ अपने खेल को लेकर गंभीर रह सके. मौजूदा समय में देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का खेल की दुनिया शानदार प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है. देश में खेलों में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए अर्जुन पुरस्कार, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार दिए जाते हैं.