दिल्ली के प्रगति मैदान में 9 से 10 सितंबर तक आयोजित होने वाले G-20 सम्मेलन (G20 Summit) की लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में है. पूरा देश इस सम्मेलन की मेजबानी करने के लिए तैयार है. इस सम्मेलन के लिए 8 सितंबर को ही सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्ष और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ सुरक्षा एवं अन्य अधिकारी दिल्ली पहुंच जाएंगे. 8 सितंबर से ही होने वाले वीआईपी मूवमेंट और उन विदेशी मेहमानों की सुरक्षा को लेकर 7 सितंबर की 12 बजे रात से ही दिल्ली के कई इलाकों, खासतौर पर लुटियन जोन और प्रगति मैदान के आसपास के इलाकों को पूरी तरह से बंद रखने का निर्णय लिया गया है. नई दिल्ली क्षेत्र में टैक्सी-कैब एवम प्राईवेट गाड़ियों को भी सशर्त चलने की इजाजत दी जाएगी. जबकि सरकार और निजी बस आदि का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
पुलिस आयुक्त कार्यालय ने नोटिस जारी किया है कि पैराग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के संचालित विमान और क्वाडकॉप्टर जैसी उड़ने वाली वस्तुएं एनसीटी के अधिकार क्षेत्र में प्रतिबंधित हैं।