रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त और 1 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का आगमन होना है। कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर भुरे ने कार्यक्रम की तैयारियों की अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक प्रशांत अग्रवाल और नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सहित पुलिस-प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।
कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु का छत्तीसगढ़ आगमन होना है। उनके प्रवास के दौरान राजधानी में जो कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, उसकी पूर्ण रूप से तैयारी करें। राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थल के निर्धारित मार्ग पर साफ-सफाई की सृदुढ़ व्यवस्था करें और सड़कों तथा अन्य स्थानों पर मार्किंग करें। उनके प्रवास के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था करें। उन्होंने निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार चिकित्सा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था आदि भी सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही कार्यक्रम स्थलों पर वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान चिन्हांकित करने और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने निर्देश दिए।