रायपुर : Rakshabandhan 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। रक्षाबंधन पर्व की पूर्वसंध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में बघेल ने कहा है कि भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का पर्व ’रक्षाबंधन’ हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण त्यौहार है।
Rakshabandhan 2023 इस दिन बहनें मंगल कामना के साथ अपने भाईयों को रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं। यह त्यौहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को और मजबूत बनाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार अपनी बहनों के साथ सभी महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और अस्मिता के लिए जागरूक और प्रतिबद्ध करता है।
इन्हें भी पढ़ें : Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन की तिथि को लेकर भ्रम की स्थिति, 30 या 31 अगस्त, जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
इन्हें भी पढ़ें : Raksha Bandhan Gift : इस रक्षाबंधन अपनी बहन को करना है खुश? तो गिफ्ट करे ये ईयरबड्स, कीमत 500 रुपये से भी कम