रायपुर । सहारा इंडिया में फंसे पैसे निवेशकों को कब वापस मिलेंगे, यह एक बड़ा सवाल बनकर उभरा था. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा के निवेशकों को बड़ी राहत दी. उन्होंने निवेशकों को 10,000 रुपये तक का तत्काल रिफंड प्राप्त करने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किया है. शाह ने सीआरसीएस-सहारा रिफंड (CRCS-Sahara Refund Portal) पोर्टल की शुरुआत 19 जुलाई को कर दी थी ।
राजधानी में ही ऐसे हजारों लोग हैं जिन्होंने सहारा इंडिया में 10 हजार से 25 लाख रुपए तक जमा करने के अलावा बड़ी रकम के बांड भी खरीदे हैं। प्रदेश के लोगों के लगभग 200 करोड़ और राजधानी के करीब 60 करोड़ रुपए सहारा इंडिया में जमा है। आपको बता दें कि प्रदेश के हजारों लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। जिसके बाद आज से खाते में पैसा आना शुरू हो गया है। अगर आपका पैसा सहारा समूह की समितियों में फंसा है तो वापस पाने के लिए आपको रिफंड पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
डिपॉजिटर्स को 10000 रुपये तक रिफंड जारी किया जाएगा
सहारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद शुरुआत में डिपॉजिटर्स को 10000 रुपये तक रिफंड जारी किया जाएगा. और जिन लोगों ने इससे ज्यादा निवेश किया है उनके रिफंड रकम में बढ़ोतरी की जाएगी. अमित शाह ने बताया कि 5,000 करोड़ रुपये के लिए 1.7 करोड़ डिपॉजिटर्स को उनका पैसा वापस किया जा सकेगा. चार सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में लगभग 2.5 करोड़ लोगों के 30,000 रुपये तक जमा हैं।