छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी खेल , खिलाडियों , कोचिंग से जुड़े सभी प्रशिक्षिको को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनायें प्रेषित की है, साथ ही इस अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से खेल दिवस के दिन अवकाश घोषित करने की माँग की है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छ्त्तीशगढ़ियाँ खेल कूद की शुरुआत कर प्रदेश में एक नई इबारत लिखी है- हरमेश चावड़ा
आपको बता दें छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कामेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री हरमेश चावड़ा अपने जमाने के वालीबाल के बेहतरीन खिलाड़ी रहे है साथ ही उन्होंने बहुत ही कम उम्र में ही वो मुक़ाम हासिल किया है जो आज किसी खिलाड़ी को उस मुक़ाम तक पहुँचाना आसान नहीं , मिनी जूनियर और सीनियर नेशनल के कई तमग़े उनके साथ जुड़े हुए है आज वे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कामेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री है साथ ही वे शुरू से ही खेल और खिलाड़ियो की हर ज़रूरत के लिए एक कदम आगे आते रहे है चाहे खिलाड़ियो की किट हो या उन्हें खेलने जाने में किसी प्रकार की दिक़्क़त आ रही ही श्री चावडा हमेशा से ही खिलाड़ियो का सहयोग करते आये है, उन्होंने कहा कि वे भी अपने समय पर एक खिलाड़ी रह चुके है और वो जानते है कि खिलाड़ियो को किन किन दिक्कतों से गुजरना पड़ता है मेरा ये शुरू से ही ये प्रयास रहा है की किसी भी खेल के खिलाड़ी की प्रतिभा को उच्च स्तर पर ले जाना और उन सबको वो मुक़ाम दिलाना जिनका वे हक़दार है प्रदेश की कांग्रेस सरकार शुरू से ही खेल एवं खिलाडियों के विकास के लिए कृतसंकल्पित है राजीव गाँधी युवा मितान क्लबो के माध्यम से पूरे प्रदेश मे खेलो एवं सभी खिलाडियों को एक उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराकर सवारेंगे,हमारे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छ्त्तीशगढ़ियाँ खेल कूद की शुरुआत कर प्रदेश में एक नई इबारत लिखी है साथ ही कई नये तकनीको के साथ भव्य इंडोर स्टेडियम बनाये है साथ ही उनके लिए अव्वल दर्जे के कोच भी मुयैय्या करवाये है जिससे छत्तीशगढ़ का खिलाड़ी देश ही नहीं विदेश में भी हर खेल में छत्तीशगढ़ का परचम लहरा रहे है