एशिया कप-2023 की शुरुआत बुधवार 30 अगस्त से हो रही है. ये टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेला जा रहा है और इसलिए काफी अहम माना जा रहा है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली कई टीमें इसे वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर देख रही हैं. हर खिलाड़ी और टीम चाहेगी कि वह इस टूर्नामेंट में अच्छा करे ताकि वर्ल्ड कप में पूरे आत्मविश्वास के साथ जाए. इस टूर्नामेंट को लेकर कई तरह के बवाल हुए थे. पाकिस्तान(pakistan ) इस टूर्नामेंट का मेजबान था लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने साफ मना कर दिया था कि वह एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेगा।
read more : Asia Cup 2023: एशिया कप में इन तीन स्टार प्लेयर्स को नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेले जाने वाले मैच से होगा. नेपाल की टीम पहली बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है. इन दोनों टीमों के अलावा इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका,बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हिस्सा ले रही है. हर देश ने 17 खिलाड़ियों की टीम भेजी है यानी इसमें कुल 102 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारत में एशिया कप के सभी मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।
दो ग्रुप में बंटी टीम
इस एशिया कप में कुल छह टीमें हैं. इन छह टीमों को तीन-तीन के दो ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत,पाकिस्तान और नेपाल हैं तो वहीं ग्रुप-बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका हैं. ग्रुप चरण के बाद सुपर-4 राउंड होगा जिसमें हर ग्रुप से टॉप-2 में रहने वाली टीमें पहुंचेंगी. सुपर-4 भी राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा. यहां से फिर दो टीमें फाइनल खेलेंगी. यानी भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट में तीन बार भिड़ सकती हैं. दो सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मैच होगा. इन दोनों का अपने ग्रुप से सुपर-4 में आना लगभग तय है