रायपुर। CG BIG NEWS : रक्षाबंधन पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी के साथ एक पत्र भी लिखा है। पत्र में सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दो दिन पहले दिये उस बयान का जिक्र कर खुद को आहत होने की बात लिखी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरोज पांडेय के एक बयान पर पलटवार करते हुए उन पर अविवाहित होने को लेकर तंज कस दिया था। दरअसल दीपक बैज ने कहा था कि भाजपा 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है, पार्टी अभी उसपर ही माथा पच्ची कर रही है।
बैज के इसी बयान पर पलटवार करते हुए सांसद सरोज पांडेय ने कहा था कि बीजेपी की माथापच्ची को पीसीसी चीफ न देखें। सांसद ने कहा दीपक बैज को अभी बोलना नहीं आता, वे बच्चे हैं, उन्हें बोलना सीखना चाहिए। दो दिन पहले जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग के दौरे पर थे, तो मीडिया ने उनसे सरोज पांडेय के बयान पर प्रतिक्रिया पूछ ली। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा –
सीएम बघेल ने पलटवार का कहा था –
सीएम बघेल ने मीडिया के तरफ से पूछे गये सवाल के जवाब में कहा था कि दीपक बैज 2 बार के विधायक, 1 बार के सांसद है और शादीशुदा बाल बच्चे वाले है, सरोज पांडेय की शादी भी नही हुई है अब बच्चा कौन है..
अब सीएम भूपेश ने दोबारा दी प्रक्रिया
जिसके बाद सरोज पांडेय ने एक पत्र लिखकर बहन का उपहास बताया, जिसपर सीएम बघेल ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी। और कहा कि मैं अपने प्रदेश अध्यक्ष के बारे में टिप्पणी कैसे सुन सकता हूँ।
मैं अपने प्रदेश अध्यक्ष के बारे में टिप्पणी कैसे सुन सकता हूँ? pic.twitter.com/YUvTY29fmZ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 30, 2023
सरोज पांडेय ने लिखा पत्र
जिसके सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री के बयान को लेकर एक मार्मिक पत्र लिखकर एक बहन का उपहास बताया है। मुख्यमंत्री ने सरोज पांडेय के उस पत्र को लेकर प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि …
सरोज पांडे ने हमारे प्रदेश अध्यक्ष को बच्चा कहा था, हमारे अध्यक्ष आदिवासी है उनका मजाक उड़ा रही थी, मैंने कहा था दीपक बैज शादीशुदा है और सरोज पांडे की शादी नहीं हुई है, इसमें अपमान वाली कहां की बात है
सरोज पांडेय के पत्र का विवरण
प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भूपेश बघेल जी आपको रक्षासूत्र एवं मिठाई भेज रही हूं, पर इस बार कुछ व्यथित मन से, लगा मानो कि आपने न सिर्फ छत्तीसगढ़ की बल्कि इस देश की ही संस्कृति व संस्कारों को विस्मृत कर दिया, आपने यह भुला दिया कि इस देश में बहन सिर्फ बहन नहीं होती…तथापि भाइयों के प्रति उनका मातृ भाव भी होता है,इस बात से उसे फर्क नही पड़ता कि भाई से छोटी है या बड़ी है अथवा कि वह विवाहित है अविवाहित है अथवा संतान है या नही है। उसके स्नेह व कर्तव्यों का विस्तार कभी कम नही होता।मुझे विश्वास है कि आप इस नजरिए को महसूस करेंगे तो अपने वक्तव्य के अश्रेष्ठता को समझ पाएंगे। आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना प्रभु श्रीराम से करती हूं।
सरोज पांडेय ने सीएम बघेल को हर साल की तरह इस साल भी राखी भेजी है, जिसपर सीएम ने सरोज पंडित को उपहार भेंट किया है।
मेरी बहन सरोज पांडेय जी ने मेरे लिए हर साल की तरह ही राखी भेजी है.
मैं भी अपनी बहन को भेंट भेज रहा हूँ.
आज रक्षाबंधन के अवसर पर उनकी रक्षा के लिए हर वक्त खड़े रहने के वादे के साथ प्रदेश की सभी बहनों को रक्षाबंधन की बधाई। @SarojPandeyBJP pic.twitter.com/JpuQ2J32S6
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 30, 2023