रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को कुछ महीने ही शेष हैं, ऐसे में भाजपा ने 21 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है वहीं कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों को जल्द से जल्द घोषित करने की फिराक में हैं। वहीं प्रदेश के 4 मंत्रियों के विधानसभा से उनके अलावा कोई और दावेदार नहीं है। जिनमें मंत्री रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, मो.अकबर और मंत्री उमेश पटेल के खिलाफ कोई दावेदार नहीं है, ऐसे में इन मंत्रियों को टिकट मिलना तय माना जा रहा है। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में जिला कांग्रेस कमेटी 3-3 नाम तय कर भेजेगी प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजेगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की मीटिंग में इन रायपुर जिले के 7 विधानसभा में भी कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी के नाम भी सामने आए हैं। जिनमे रायपुर पश्चिम से विकास उपाध्याय, आरंग से मंत्री शिव डहरिया, अभनपुर विधानसभा से विधायक धनेंद्र साहू, वहीं रायपुर उत्तर के पैनल में पहला नाम विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर ग्रामीण के पैनल में पहला नाम पंकज शर्मा, रायपुर दक्षिण विधानसभा में तीन नामों के बीच अभी भी संशय बना हुआ है, जिनमे प्रमोद दुबे, आकाश शर्मा, सन्नी अग्रवाल के नाम शामिल है। इसके साथ ही धरसींवा विधानसभा में नए चेहरे को मौका मिलने के संकेत है। इसके साथ ही यह खबर भी है कि अहिवारा में मंत्री गुरु रूद्रकुमार की दावेदारी को लेकर कार्यकर्ताओं में बढ़ते विरोध के चलते नवागढ़ से प्रत्याशी बनाया जा सकता हैं। वहीं कल प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सभी दावेदारों के नाम भेजे जायेंगे है।