ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के सरगुजा पुलिस रेंज के अंतर्गत विभिन्न थाना व चौकी क्षेत्र से जब्त 13 क्विंटल 14 किलो गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थों को सूरजपुर जिले के औद्योगिक क्षेत्र नयनपुर स्थित इंदिरा पावर जैन के पावर प्लांट के बायलर में डालकर करीब एक मेगावॉट बिजली का उत्पादन किया गया. रेंज में यह दूसरी बार गांजा नष्टीकरण कर बिजली का उत्पादन किया गया है. बाजार मूल्य के हिसाब से लगभग 3 करोड़ के मादक पदार्थों को नष्ट किया गया. सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) अंकित गर्ग ने कहा कि, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नशीली वस्तुओं को नष्ट किया गया, जिससे बिजली का उत्पादन हुआ है।
आईजी अंकित गर्ग ने कहा कि, सरगुजा रेंज के जिलों के द्वारा अभियान चलाकर नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर नशीले पदार्थ गांजा, बाउन शुगर, सिरप, कैप्सूल, इंजेक्शन, टेबलेट जब्त की गई थी. पुलिस द्वारा पकड़े गए नशे के जखीरे का नष्टीकरण किया गया. अभियान के तहत सरगुजा रेंज में 174 प्रकरणों में 13 क्वींटल 14 किलो 783 ग्राम गांजा, 62 नग गांजा का पौधा, बाउन शुगर 34 ग्राम 22 मिलीग्राम, 58,977 नग कफ सिरप, 9,703 नग इंजेक्शन, 16,1004 नग टेबलेट का नष्टीकरण इंदिरा पावर प्राईवेट लिमिटेड गिरवरगंज-नयनपुर में किया गया. नष्टीकरण के दौरान जलाए गए गांजे से एक मेगावाट बिजली का उत्पादन भी हुआ है।
हाई पावर ड्रग कमेटी की देख-रेख में हुई कार्रवाई
सूरजपुर पुलिस अधीक्षक (SP) आई कल्याण एलिसेला ने नशीले पदार्थों के नष्टीकरण को लेकर सारे इंतेजामों को पहले से ही दुरूस्त करा रखा था. सरगुजा रेंज के सभी जिलों में नशे के खिलाफ कार्रवाई की गई है. मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए रेंज स्तर पर 3 सदस्यीय हाई पावर ड्रग डिस्पोजल कमेटी बनाई गई है. मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्रवाई समिति के अध्यक्ष आईजी सरगुजा अंकित गर्ग, सदस्य पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण एलिसेला, पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा की उपस्थिति में किया गया. कफ सिरप की शीशियों और टेबलेट्स को जलाकर, रोलर से कुचलवाया गया और फिर गड्ढा खोदकर उसे मिट्टी से पाट दिया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल, सीएसपी एसएस पैंकरा, एसडीओपी एम्मानुएल लकड़ा, प्रशिक्षु डीएसपी स्निग्धा सलामे, प्लांट के जीएम डीएस साहू, रीडर सुभाष ठाकुर, विकास सिंह, थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, रक्षित निरीक्षक रामप्रसाद पैंकरा, निरीक्षक जावेद मियादाद सहित सरगुजा रेंज के कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.