ASIA CUP 2023, IND vs PAK: एशिया कप 2023 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट में 2 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ेगी, जिस मैच का क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है. जानिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
इन्हें भी पढ़ें : Asia cup 2023 : शुभमन गिल या ईशान किशन, कौन करेंगे कप्तान रोहित के साथ ओपनिंग?
आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हुए केएल राहुल पिछले लंबे वक्त से वापसी की कोशिशों में जुटे हुए हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे. राहुल एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर हैं. ऐसे में पाक के खिलाफ ईशान किशन विकेटकीपिंग करेंगे. वह किसी नम्बर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे, ये देखने वाली बात होगी.
ASIA CUP 2023, IND vs PAK क्या चार नंबर पर खेलेंगे विराट ?
ईशान किशन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे. ऐसे में क्या ईशान किशन एक बार फिर ओपनिंग करेंगे या नहीं. इसके अलावा विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे या चार पर. यह भी देखने वाली बात होगी.
भारत की प्लेइंग इलेवन में दो स्पिनर्स और तीन तेज गेंदबाज हो सकते हैं. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी एक्शन में दिख सकते हैं. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधो पर रह सकती है.
ASIA CUP 2023, IND vs PAK पहली बार पाक के खिलाफ खेलेंगे ये 4 प्लेयर्स
टीम इंडिया के कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जो पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे. इसमें ओपनर शुभमन गिल, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं. इन सभी का प्लेइंग इलेवन में रहना तय है. वैसे तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को अगर प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वे भी पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- Rohit Sharma (captain), Shubman Gill, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Ishan Kishan (wicketkeeper), Hardik Pandya, Ravindra Jadeja, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Mohammed Shami and Jasprit Bumrah.