पाण्डुका। पांडुका परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत पोंड के मिनी स्टेडियम में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि वन सभापति जनपद पंचायत छूरा रजनी सतीश चौरे ,सभापति बूंदा साहू ग्राम पंचायत सरपंच पोंड दयावती दीवान, सरपंच कुगदा घनश्याम ध्रुव व सरपंच बोंडरा बांधा ध्यानमति कंवर सहित वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष कुटेना कलीराम साहू , राजेंद्र श्रीवास ,मेवा राम साहू ,राजेंद्र कंवर सहित वन परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका तरुण तिवारी डिप्टी रेंजर वीरेंद्र ध्रुव ,टिकेश्वर प्रसाद गिरी, बिटगार्ड ललित साहू, जिंतेंद ध्रुव सहित परिक्षेत्र के कर्मचारी मौजूद रहे ।
इस मौके पर वन सभापति रजनी सतीश चौरे ने कहा कि वृक्षारोपण करने के लिए जन जागरूकता बहुत जरूरी है साथ ही सभापति बूंदा साहू ने कहा कि वृक्षारोपण की शुरुआत हमें अपने घर से करने चाहिए एवं वृक्ष से होने वाले शुद्ध हवा एवं ऊर्जा के नए स्रोतों के बारे में बताया गया साथ क्षेत्र में हाथियों के आमद से ग्रामीणों को सतर्क करने के लिए वन विभाग द्वारा किए गए कार्यों के सराहना भी किए गए इस मौके पर जन प्रतिनिधियों सहित ग्रामीण भी कट्ठा रहे और जिन्होंने वृक्षारोपण में सहयोग किया। कार्यक्रम में आए जन प्रतिनिधियों एवम ग्रामीणों का वन परिक्षेत्र अधिकारी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए सबको धन्यवाद दिया।।
खबर नागेश तिवारी