रायगढ़ । CG NEWS : सरस्वती शिशु मंदिर सरिया में आज गुरुवार को शाम 4 बजे रक्षाबंधन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की बहनों ने भाइयों की ललाट पर तिलक लगाया, आरती उतारी और कलाई पर राखी बांध कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के आचार्य द्वारा रक्षाबंधन पर महत्व व रक्षाबंधन मनाने की जानकारी दी।
इन्हें भी पढ़ें : CG CRIME : नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही; नशीली टेबलेट की बिक्री करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार..
विद्यालय के व्यवस्थापक पंचानंद दास ने कहा कि रक्षाबंधन भाई और बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है । बच्चों ने रक्षाबंधन उत्सव को बहुत ही अच्छे ढंग से मनाया । सभी बच्चों में उत्सुकता नजर आई । उन्होंने कहा कि राखी का यह पवित्र बंधन हमेशा सबल के द्वारा निर्बल की रक्षा करने की प्रेरणा देता आया है। आज गुरुवार को नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में भाई बहनों के द्वारा प्रातः से ही इसकी तैयारी में लग गए थे। बहनों ने तिलक ,फूल एवं मिठाइयां लेकर पहुंचे थे। वहीं भाइयों ने बहनों के रक्षा के लिए संकल्प लिया।
इसके पहले सरस्वती शिशु मंदिर में संस्था के द्वारा भारत माता, सरस्वती मां एवं ओम की पूजा अर्चना कर रक्षाबंधन का यह पवित्र उत्सव मनाया। नन्हे मुन्ने बच्चों के हाथों नन्हे मुन्ने बहनों ने राखी बांधी और मुंह मीठा कराया। यह परंपरा सरस्वती शिशु मंदिर में वर्षों से संचालित है। आज भी यहां भाई बहनों के पवित्र रिश्ता रक्षाबंधन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर सरिया के व्यवस्थापक पंचानन दास अध्यक्ष अरविंद प्रधान उपाध्यक्ष सेवक राम पटेल सदस्य वीरेंद्र सोनी सहित संस्था के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।