रायगढ़। CG NEWS : led TV की छतरी इंस्टॉलेशन का काम करने के दौरान ठेका श्रमिक की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। जिस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के परिवार वालों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 38 रेलवे स्टेशन के पीछे कल्याण कॉलोनी निवासी रवि मुखर्जी उम्र 43 वर्ष की एलईडी टीवी इंस्टॉलेशन के दौरान छत पर हाई वोल्टेज करंट तार की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और ठेकेदार संजय सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि सोनी कंपनी की एलईडी टीवी की फ्रेंचाइजी उनके द्वारा ली गई है। वह रवि मुखर्जी को नया जगतपुर में टीवी का इंस्टालेशन करने के लिए भेजे थे। जहां छतरी लगाने के दौरान बीते शाम 4:30 बजे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से रवि मुखर्जी की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोतवाली पुलिस उक्त मामले में जांच कर रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में सुरक्षा का अभाव प्रतीत हो रहा है जिसके आधार पर आगे जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों द्वारा किसी प्रकार की आशंका नहीं जताई गई है, इसलिए मर्ग कायम कर आगे की विवेचना जारी है।