X Audio-Video Call : माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के बॉस एलन मस्क ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है. X यूजर्स बहुत जल्द आसानी से प्लेटफॉर्म पर ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी फोन नंबर की भी जरूरत नहीं होगी. Elon Musk ने गुरुवार को अपने X अकाउंट से इस बात की जानकारी दी. ये सुविधा X के iOS, Android, MAC और PC सभी यूजर्स को मिलेगी।
एलन मस्क ने X पर पोस्ट कर बताया कि एक्स पर वीडियो और ऑडियो कॉल सर्विस आने वाली है. ये सुविधा X के iOS, Android, MAC और PC सभी यूजर्स को मिलेगी, जिसके लिए उन्हें किसी फोन नंबर की आवश्यकता नहीं होगी. मस्क ने कहा कि X एक इफेक्टिव ग्लोबल एड्रेस बुक है. ये एक यूनिक फैक्टर है।
Video & audio calls coming to X:
– Works on iOS, Android, Mac & PC
– No phone number needed
– X is the effective global address book
That set of factors is unique.
— Elon Musk (@elonmusk) August 31, 2023
X में इस नए फीचर के आ जाने के बाद से इसके प्रतिद्वंदी META के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की नींद उड़ने वाली है. X से टक्कर लेने के लिए जुकरबर्ग ने हाल ही में एक नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads लॉन्च किया था. हालांकि, अब X के इस नए फीचर्स आने के बाद Instagram और WhatsApp को झटका लग सकता है।