रायगढ़। CG NEWS : कोयला लोड कर जा रही एक मालगाड़ी जैसे ही रायगढ़ स्टेशन पहुंची तो उसके एक बोगी के पहिया से एकाएक आग की लपटे निकलने लगी। जिसे देख गार्ड ने तत्काल ट्रेन को रोकवाया और अधिकारियों को सूचना देते हुए आग पर काबू पाया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को बोकारो स्टील सिटी से कोयला लोड कर मालगाड़ी भिलाई के लिए निकली थी। इस दौरान करीब 12:30 बजे रायगढ़ स्टेशन के तीन नंबर लाईन पर जैसे ही खड़ी हुई तो इंजन से आठवां बैगन के चक्का में हाट एक्सल होने से आग की लपटे निकलने लगी। जिसे देख ट्रेन गार्ड ने इसकी सूचना लोको पायलट व स्टेशन मास्टर को दिया। जिससे तत्काल इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आगे को बुझाया गया। बताया जा रहा था कि ज्यादा देर तक चलने के कारण चक्का में हाट एक्सल हो गया था। जिसके चलते उसमें आग लग गई। वहीं अगर ट्रेन चलती रहती तो यह आग और फैल सकती थी, लेकिन गनिमत रही कि उस समय ट्रेन खड़ी थी और तत्काल इसकी जानकारी मिल गई। जिसके चलते आग ज्यादा फैल नहीं सकी। रेलवे सूत्रों का कहना है कि उक्त मालगाड़ी में कोयला भरा हुआ था, ऐसे में अगर यह आग ऊपर तक पहुंच जाती तो पूरी बोगी में आग लग सकती थी। जिससे बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।