नई दिल्ली। INDIA Mumbai meet : देश के 26 विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलाएंस (Indian National Developmental Inclusive Alliance) (इंडिया) ने मुंबई में दो दिन तक चली बैठक के अंतिम दिन शुक्रवार को संयुक्त संकल्प जारी किया जिसमें कहा गया है कि संगठन में शामिल सभी पार्टियां 2024 का लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगी।
आम चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन ने प्रस्ताव पारित कर जो संकल्प लिया है उसमें कहा गया है,“हम, इंडिया गठबंधन के सभी दल, आगामी लोकसभा चुनाव जहां तक संभव हो, मिलकर लड़ने का संकल्प लेते हैं। विभिन्न राज्यों में सीटों के बंटवारे का काम जल्द शुरु कर दिया जाएगा और परस्पर सहयोग के भाव से इस काम को यथाशीघ्र समाप्त कर दिया जाएगा।”
गठबंधन ने आम चुनाव के लिए रैलियों और जन सभाओं को लेकर संकल्प लेते हुए कहा, “हम, इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दल जनता से जुड़ी समस्याओं और महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर जल्द से जल्द देश के विभिन्न हिस्सों में जनसभाएं और रैलियां आयोजित करने का भी संकल्प लेते हैं।”
इंडिया गठबंधन में शामिल दलों ने चुनावी और प्रचार संबंधी रणनीति को लेकर भी संकल्प पारित किया और कहा,“इंडिया गठबंधन के हम सभी दल ‘जुडेगा भारत जीतेगा इंडिया’ थीम पर संचार और मीडिया रणनीति तैयार कर प्रचार अभियानों का विभिन्न भाषाओं में समन्वय करने का संकल्प लेते हैं। जुड़ेगा भारत जीतेगा इंडिया।”